PHOTOS: अनुपम खेर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, खास समारोह में की शिरकत
अभिनेता अनुपम खेर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। उन्होंने खास समारोह में शिरकत की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अनुपम खेर ने राष्ट्रपति मुर्मू के साथ शेयर की तस्वीरें
Anupam Kher: अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह 'एट होम' में एक्टर शामिल हुए थे जिसकी मेजबानी राष्ट्रपति द्वारा आयोजित की गई थी।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख और विदेशी राजदूत शामिल हुए। अनुपम खेर ने राष्ट्रपति संग इस कार्यक्रम से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का आभार कि मुझे इस विशेष आयोजन में आमंत्रित किया गया। मैंने खुद को सम्मानित और धन्य महसूस किया। यह बेहद शानदार और भव्य समारोह था, जहां मुझे विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलने का अवसर भी मिला। जय हिंद।"
इससे पहले एक्टर ने राष्ट्रपति भवन से मिले आमंत्रण की झलक साझा करते हुए भी अपनी खुशी जताई थी।
अनुपम खेर का वर्क फ्रंट
अनुपम खेर हाल ही में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नज़र आए थे। ये फिल्म तन्वी रैना नाम की 21 वर्षीय ऑटिज़्म से जूझ रही लड़की की कहानी है, जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होना चाहती है।
जल्द ही अनुपम खेर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में महात्मा गांधी की भूमिका निभाते दिखेंगे।
यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रिलॉजी का तीसरा हिस्सा है, जिसमें ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) शामिल हैं। ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।