'सब एक के बाद एक जा रहे हैं...': कामिनी कौशल के निधन से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा- 'वो मेरी प्रिय दोस्त थीं'
70 साल से हिंदी सिनेमा में राज कर चुकीं मशहूर अभिनेत्री कामिनी कौशल का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपना प्रिय मित्र बताते हुए शोक व्यक्त किया।
अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री कामिनी कौशल के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Kamini Kaushal Death: दिग्गज अभिनेत्री कामिनी कौशल के निधन से बॉलीवुड गमगीन है। शुक्रवार को 98 की आयु में उनका निधन हुआ। 7 दशक के लंबे फिल्मी करियर से लोगों को प्रेरणा देने वालीं कामिनी कौशल के निधन से महानायक अमिताभ बच्चन भावुक हो उठे।
कामिनी कौशल के निधन से बिग बी भावुक
अमिताभ बच्चन ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। बिग बी ने लिखा, "और एक और अपूरणीय क्षति .. पुराने दिनों की एक प्रिय पारिवारिक मित्र .. जब विभाजन नहीं हुआ था .. कामिनी कौशल .. एक लेजेंडरी कलाकार, एक आइकन, जिन्होंने हमारी इंडस्ट्री में अपार योगदान दिया और हमारे बीच आखिरी तक बनी रहीं। उनकी और मां जी (बिग बी की मां) की परिवारिक दोस्ती पूर्व-पाकिस्तान के समय की बहुत पुरानी और प्रिय थी।"
उन्होंने यह भी साझा किया कि कामिनी की बड़ी बहन उनकी मां की बहुत करीबी मित्र थीं। अमिताभ ने आगे लिखा, "कामिनी जी की बड़ी बहन मेरी मां की क्लासमेट थीं, और एक बहुत ही हंसमुख और समान विचारधारा वाले फ्रेंड सर्कल का हिस्सा थीं। उनकी बहन का दुखद रूप से एक हादसे में निधन हो गया था, और उस समय की परंपरा के अनुसार, मृतक की बहन का विवाह उनके जीजा से कर दिया गया।"
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कामिनी कौशल की अदाकारी की सराहना करते हुए लिखा, "एक बहुत ही मिलनसार, स्नेही और प्रतिभाशाली कलाकार ने हम सबको अलविदा कहा .. 98 वर्ष की उम्र में .. यादों का एक युग समाप्त हो गया .. सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ही नहीं, बल्कि दोस्तों के बीच भी यह क्षति अपूरणीय है। अब केवल शोक और प्रार्थना ही बचती है। उनके शुरुआती दिनों की यादगार प्रस्तुतियां अब केवल यादों में जीवित हैं।"
बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
कामिनी कौशल के निधन पर कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। शाहिद कपूर, जिन्होंने 'कबीर सिंह' में उनके साथ काम किया, ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "रेस्ट इन पीस मैम।"
कियारा आडवाणी ने भी पोस्ट साझा करते हुए कहा, "आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। आपकी शालीनता, विनम्रता और प्रतिभा ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया और भारतीय सिनेमा में अविस्मरणीय छाप छोड़ी। शांति से रहें, कमिनी कौशल जी।"
करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कामिनी कौशल को श्रद्धांजलि दी।
बताते चलें, कामिनी कौशल की आखिरी बार आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' में एक कैमियो के रूप में नजर आई थीं। वह कबीर सिंह शाहिद की दादी का रोल निभा चुकी हैं।