RBSE 5th 8th Result 2025: 5वीं और 8वीं का रिजल्ट कब आएगा, जानें ताजा अपडेट; छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभी तक 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। संभावना है कि जल्द ही शाला दर्पण रिजल्ट वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जाएगा।

Updated On 2025-05-18 15:18:00 IST

RBSE 5th 8th Result 2025

RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभी तक 5वीं और 8वीं का रिजल्ट जारी नहीं किया है। संभावना है कि जल्द ही शाला दर्पण रिजल्ट वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जाएगा।

5वीं और 8वीं के रिजल्ट को लेकर प्रदेश के लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक बोर्ड द्वारा न ही रिजल्ट जारी किया गया है और न ही कोई आधिकारिक नॉटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि संभावना है कि जल्द ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल की अगर बात की जाए तो 30 मई को रिजल्ट जारी किया गया था।

RBSE 5th 8th Result 2025: यहां जारी होगा रिजल्ट
रिजल्ट जारी होने के बाद आप शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक http://rajshaladarpan.nic.in/ के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

RBSE 5th 8th Result 2025: मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा के रिजल्ट के साथ कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी करेगा। यानी टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी। छात्रों को रीचेकिंग, री-ईवैल्युएशन का मौका दिया जाएगा। अगर छात्रों को परिणाम को लेकर किसी प्रकार की समस्या है, तो रिचेकिंग करा सकते हैं।

RBSE 5th 8th Result 2025: परीक्षा कब हुई?
राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा की परीक्षा 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजित की गई। जिसमें 7 अप्रैल को इंग्लिश, 8 को हिन्दी, 15 अप्रैल को मैथ्स, 16 को ईवीएस और 17 अप्रैल को तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी) की परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए।

Tags:    

Similar News