WBJEE 2025 का रिजल्ट कब होगा जारी, जानिए लेटेस्ट अपडेट

WBJEE 2025 का रिजल्ट 7 अगस्त को जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी

Updated On 2025-08-01 18:50:00 IST

OSSC CHSL Mains Result 2024 Out

WBJEE 2025: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने घोषणा की है कि WBJEE 2025 का रिजल्ट 7 अगस्त को जारी किया जाएगा। यह फैसला एक कानूनी विवाद के समाधान के बाद लिया गया है, जिसमें राज्य की नई OBC सूची को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के स्थगन आदेश पर रोक लगा दी है।

दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा जारी संशोधित OBC लिस्ट पर रोक लगाई थी, जिससे रिजल्ट घोषित करने में बाधा आ रही थी। इस लिस्ट में 140 से अधिक उप-श्रेणियों को शामिल किया गया था, जिसकी वजह से मेरिट लिस्ट तैयार करना मुश्किल हो गया था।

7 अगस्त को रिजल्ट होगा घोषित

अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, WBJEEB ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक पोर्टल दोबारा खोल दिया है, जहां छात्र अपना नया कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं। बोर्ड के चेयरपर्सन के अनुसार, “हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि यह प्रक्रिया तय समय में पूरी हो जाए और 7 अगस्त को रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।”

रिजल्ट कैसे चेक करें
WBJEE 2025 का रिजल्ट देखने के लिए छात्र wbjeeb.nic.in पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं। वहां से आप अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स, ओवरऑल स्कोर और योग्यता स्थिति शामिल होगी। इसके अलावा, टॉप रैंकर्स की लिस्ट और मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

अप्रैल में हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट वेस्ट बंगाल के सभी इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए अहम माना जाएगा।

Tags:    

Similar News