WBJEE Results 2025 Updates: आरक्षित वर्ग के लिए नई गाइडलाइन जारी, जानें किस डेट तक अपलोड करना होगा जाति प्रमाणपत्र

WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। नतीजे पहले 7 अगस्त को जारी होने थे, लेकिन अदालत की कार्यवाही और आरक्षण विवाद के चलते परिणाम में देरी हो गई।

Updated On 2025-08-19 17:53:00 IST

WBJEE Results 2025 Updates

WBJEE Results 2025 Updates: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने निर्देश जारी किया है। इसके तहत SC, ST और OBC श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को 21 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक अपनी वैध जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर अपलोड करना अनिवार्य है।

हाई कोर्ट के आदेश पर लिया गया फैसला

यह कदम कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है। 7 अगस्त को जस्टिस कौशिक चंदा ने माना कि WBJEEB द्वारा जारी पिछली मेरिट लिस्ट OBC आरक्षण नियमों के अनुरूप नहीं थी।

कोर्ट ने WBJEEB को निर्देश दिया कि वह 2010 से पहले अधिसूचित 66 ओबीसी वर्गों को 7% आरक्षण का लाभ देते हुए नई मेरिट लिस्ट जारी करे। साथ ही पूरी प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया।

सर्टिफिकेट अपलोड की नई विंडो

WBJEEB की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है, "SC/ST/OBC उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपनी जाति/जनजाति/समुदाय का नाम दर्ज करें और अपने प्रमाणपत्र 18 अगस्त से 21 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) उपलब्ध पोर्टल पर अपलोड करें।" अगर उम्मीदवार समय पर डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करते, तो वे काउंसलिंग में आरक्षित श्रेणी के तहत पात्र नहीं माने जाएंगे।

परिणामों में देरी और छात्रों का विरोध

बता दें, कि WBJEE 2025 परीक्षा 27 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी। नतीजे पहले 7 अगस्त को जारी होने थे, लेकिन अदालत की कार्यवाही और आरक्षण विवाद के चलते परिणाम में देरी हो गई।

इसी वजह से छात्र संगठनों और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने बिकाश भवन (राज्य शिक्षा विभाग मुख्यालय) के बाहर प्रदर्शन किया और शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की।

Tags:    

Similar News