UP ITI Merit List 2025: यूपी आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 जारी हो चुकी है। यहां देखें डायरेक्ट लिंक, डाउनलोड प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और आगे की काउंसलिंग डिटेल।

Updated On 2025-07-19 13:20:00 IST

UP ITI Merit List 2025

UP ITI Merit List 2025: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश (SCVTUP) ने UP ITI Merit List 2025 को आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in/en पर जारी कर दिया है। अगर आपने इस साल आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन किया था, तो तुरंत अपनी मेरिट स्थिति चेक कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में क्या-क्या होगा?

मिलने वाली मेरिट सूची में नीचे दी गई जानकारियां जरूर चेक करें:

  1. उम्मीदवार का नाम
  2. रोल नंबर व पंजीकरण संख्या
  3. जन्म तिथि और लिंग
  4. वर्ग (Category)
  5. प्राप्त अंक और योग्यता रैंक
  6. पसंदीदा ट्रेड व कॉलेज
  7. सीट आवंटन स्थिति और निवास जानकारी

अगर इन जानकारियों में कोई गलती मिले, तो तुरंत संबंधित ITI संस्थान के हेल्प डेस्क से संपर्क करें।

कौन शामिल होगा ?

केवल वही उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, जिनका नाम इस मेरिट लिस्ट में होगा। आईटीआई काउंसलिंग 2025 में ये चरण शामिल हैं:

  • पंजीकरण
  • शुल्क भुगतान
  • विकल्प भरना (Choice Filling)
  • सीट आवंटन
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • संस्थान में रिपोर्टिंग

हर स्टेप समय पर पूरा करना जरूरी है ताकि आपकी पसंद के कोर्स और कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित हो सके।

ऐसे करें UP ITI Merit List 2025 डाउनलोड

  • सबसे पहले वेबसाइट scvtup.in खोलें
  • होमपेज पर “Merit List / Result 2025” पर क्लिक करें
  • अब अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि डालें
  • आपकी मेरिट स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगी
  • इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें
Tags:    

Similar News