UP DELED Result Out: यूपी डीएलएड दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक

बता दें, 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में कुल 1,60,159 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 64% प्रशिक्षु सफल हुए हैं। वहीं, 2021 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट थोड़ा निराशाजनक रहा, जहां सिर्फ 47% छात्र ही पास हो सके।

Updated On 2025-07-10 13:14:00 IST

OSSC CHSL Mains Result 2024 Out

UP DElEd Result 2025: अगर आपने यूपी डीएलएड द्वितीय या चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दी थी, तो अब इंतजार खत्म हो चुका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज ने अलग-अलग बैचों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट btcexam.in या updeled.gov.in पर जाकर बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं।

बता दें, 2023 बैच के द्वितीय सेमेस्टर में कुल 1,60,159 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 64% प्रशिक्षु सफल हुए हैं। वहीं, 2021 बैच के चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट थोड़ा निराशाजनक रहा, जहां सिर्फ 47% छात्र ही पास हो सके।

पिछले बैचों का प्रदर्शन देखें:

  1. 2022 बैच (चतुर्थ सेमेस्टर): 79% पास
  2. 2022 बैच (द्वितीय सेमेस्टर): 52% पास
  3. 2021 बैच (द्वितीय सेमेस्टर): 58% पास

जानिए कैसे देखें अपना रिजल्ट ऑनलाइन:

  • सबसे पहले https://btcexam.in/ वेबसाइट खोलें।
  • "डाउनलोड रिजल्ट" पर क्लिक करें।
  • अपना सेमेस्टर, बैच और अन्य विवरण चुनें।
  • पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और “साइन इन” पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें।
Tags:    

Similar News