UP Board Compartment Exam 2025: कब होगी कक्षा 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी।

Updated On 2025-06-30 11:19:00 IST

UP Board Compartment Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अगर आप मुख्य परीक्षा में असफल रहे हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है।

जुलाई में होगी परीक्षा
कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई 2025 को सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित होगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। बोर्ड ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं, ताकि किसी भी अंतिम समय की परेशानी से बचा जा सके।

कुल छात्रों की संख्या
इस बार करीब 20,759 छात्र हाईस्कूल और 25,501 छात्र इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को कराई जाएंगी। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से प्रैक्टिकल पूरे करें और उसका परिणाम 16 जुलाई 2025 तक क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दें।

आवश्यक निर्देश जारी
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ परीक्षार्थी, स्टाफ और अधिकृत शिक्षक ही प्रवेश पा सकेंगे। बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा। साथ ही, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लाना सख्त मना है। परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रश्नपत्रों को डबल लॉक स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा और सीसीटीवी निगरानी 24x7 रहेगी।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
पंजीकृत छात्रों के एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इन्हें स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित करके समय पर छात्रों तक पहुंचाना अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News