UGC NET June 2025 Results OUT: फटाफट चेक करें यूजीटी नेट परीक्षा का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

UGC NET जून 2025 का रिजल्ट आज यानी सोमवार, 21 जून को जारी हो गया। 7.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। यहां डायरेक्ट लिंक से स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

Updated On 2025-07-21 20:59:00 IST

UGC NET June 2025 का रिजल्ट जारी, ugcnet.nta.ac.in पर जल्द करें चेक

UGC NET June 2025 Results OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का परिणाम आज, 21 जुलाई 2025 को जारी कर दिया। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस बार 85 विषयों में परीक्षा आयोजित की गई थी, जो कि 25 जून से 29 जून 2025 तक देशभर के 285 शहरों में कराई गई थी। कुल 10,19,751 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 7,51,907 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। इस तरह परीक्षा में कुल 74% उपस्थिति दर्ज की गई थी।

इतने उम्मीदवार हुए सफल
  • 5,289 उम्मीदवारों ने JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों के लिए क्वालिफाई किया है।
  • 54,885 उम्मीदवार सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्य घोषित हुए हैं।
  • 1,28,179 उम्मीदवारों को पीएचडी एडमिशन के लिए क्वालिफाई माना गया है।

परीक्षा के बाद आंसर की चैलेंज का विकल्प 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक खुला था। उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई और फाइनल आंसर की के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं।

UGC NET June 2025 Results OUT: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'Download Scorecard for UGC-NET June 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर, अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • अब, Submit पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देख लें।
  • भविष्य के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

महत्वपूर्ण निर्देश

NTA ने स्पष्ट किया है कि दस्तावेज सत्यापन और पात्रता की जांच संबंधित विश्वविद्यालयों या नियुक्ति संस्थानों द्वारा की जाएगी। उम्मीदवारों को अपनी पात्रता और दस्तावेजों की प्रमाणिकता सुनिश्चित करनी होगी।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in चेक करते रहने की सलाह दी गई है।

Tags:    

Similar News