UGC NET 2025: यूजीसी नेट जून सत्र के लिए जारी हुई प्रोविजनल आंसर की, इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति

किसी उत्तर पर आपत्ति है? तो देर मत कीजिए, क्योंकि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2025 है। NTA ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार प्रति प्रश्न 200 रूपए का शुल्क देकर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।;

Update:2025-07-06 11:45 IST

 UPSSSC Technical Assistant Answer Key 2025

तकनीकी सहायक ग्रुप-C की Answer Key जारी
  • whatsapp icon

UGC NET 2025 Answer Key Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दी है। अगर आपने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है, तो अब अपनी रिस्पॉन्स शीट और आंसर-की ऑनलाइन देखकर अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति
किसी उत्तर पर आपत्ति है? तो देर मत कीजिए, क्योंकि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 8 जुलाई 2025 है। NTA ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार प्रति प्रश्न 200 रूपए का शुल्क देकर उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका:

  • सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • लॉगिन करें अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि/पासवर्ड से।
  • अब ‘Display Question Paper and Answer Key Challenge’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर-की चेक करें।
  • जिन प्रश्नों के उत्तर से असहमत हैं, उन्हें चुनें और यदि हो तो प्रमाण (document/proof) अपलोड करें।
  • प्रति प्रश्न ₹200 का शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा करें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करें और रसीद सेव करें या प्रिंट निकाल लें।

NTA द्वारा प्रोविजनल उत्तर कुंजी में उम्मीदवार की परीक्षा तिथि, शिफ्ट, विषय आईडी, प्रश्न आईडी और सही उत्तर आईडी शामिल होती है। आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी और फिर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर UGC NET 2025 का रिजल्ट तैयार होगा।

Tags:    

Similar News