UG Admission 2025 MP: यूजी में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक मौका! सीधा कॉलेज जाकर ले सकते हैं एडमिशन, जानें पूरा शेड्यूल

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में UG एडमिशन 2025 के लिए छात्रों को एक और मौका दिया गया है। 16 से 31 जुलाई तक अतिरिक्त CLC राउंड चलेगा। जिसमें छात्र सीधे कॉलेज जाकर दाखिला ले सकते हैं।

Updated On 2025-07-27 23:06:00 IST

शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अतिरिक्त सीएलसी चरण 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

संजीव सक्सेना, भोपाल

UG Admission 2025 MP: मध्यप्रदेश के सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी अशासकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) कक्षाओं में प्रवेश के लिए एक अतिरिक्त CLC राउंड आयोजित किया जा रहा है। यह चरण 16 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। छात्र सीधे कॉलेज जाकर एडमिशन करा सकेंगे। यहां जानिए पूरा प्रोसेसर।

31 जुलाई तक शो होंगी खाली सीटें

छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब 31 जुलाई तक प्रवेश पोर्टल पर हर कॉलेज की खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। छात्र चाहें तो सीधे संबंधित कॉलेज जाकर प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर पंजीयन और विकल्प चयन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

प्रतिदिन जारी होगी मेरिट लिस्ट, जानें प्रक्रिया

  • छात्र हर दिन दोपहर 3 बजे तक पंजीयन कर सकते हैं।
  • शाम 4 बजे तक हेल्प सेंटर द्वारा आवेदन सत्यापित किए जाएंगे।
  • उसी दिन 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी होगी।
  • चयनित छात्रों को अगले दिन तक प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
  • शुल्क जमा न करने पर उस सीट पर प्रवेश मान्य नहीं होगा और फिर से विकल्प चुनना होगा।
Tags:    

Similar News