TN Board Date Sheet 2026: तमिलनाडु 10वीं - 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

तमिलनाडु के 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए परीक्षा 2 मार्च 2026 से 26 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।

Updated On 2025-11-04 15:17:00 IST

File Photo 

TN Board Date Sheet 2026: तमिलनाडु शिक्षा निदेशालय (DGE) ने 2026 के लिए 10वीं (SSLC) और 12वीं (Plus Two) बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यमोझी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी साझा की। इस बार की परीक्षा में एक अहम बदलाव भी किया गया है, जिसके तहत अब कक्षा 11वीं की पब्लिक परीक्षा नहीं होगी, जैसा कि नई राज्य शिक्षा नीति 2025 के तहत निर्धारित किया गया है। अब केवल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

तमिलनाडु 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल

तमिलनाडु के 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए परीक्षा 2 मार्च 2026 से 26 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से 1:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा के शुरू होने से पहले छात्रों को 10:00 से 10:10 बजे तक प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिलेगा। इसके बाद परीक्षा 10:15 बजे से शुरू होगी।

तमिलनाडु 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल

10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2026 से 6 अप्रैल 2026 तक किया जाएगा। इस परीक्षा का समय भी सुबह 10:00 बजे से 1:15 बजे तक रहेगा। छात्रों को 10 मिनट तक प्रश्नपत्र पढ़ने और 5 मिनट तक अपनी जानकारी जांचने का समय मिलेगा। परीक्षा का प्रारंभ 10:15 बजे से होगा।

कक्षा 11वीं की पब्लिक परीक्षा अब नहीं होगी

तमिलनाडु सरकार ने नई राज्य शिक्षा नीति 2025 के तहत कक्षा 11वीं की पब्लिक परीक्षा को समाप्त कर दिया है। इसका मतलब है कि अब छात्रों को केवल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देनी होगी। इस बदलाव से छात्रों की परीक्षा की दबाव में कमी आएगी और शैक्षिक योजना में एक नया मोड़ आएगा।

टाइम टेबल डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स

  • तमिलनाडु 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
  • सबसे पहले तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "Time Table" टैब पर क्लिक करें।
  • फिर TN 10th / 12th Public Exam Time Table लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर 2026 की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल दिखाई देगा।
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Tags:    

Similar News