सुपर 100 योजना: JEE, NEET और IIT में एडिशन के लिए फ्री कोचिंग; जानें कैसे मिलेगा लाभ?

MP सरकार की सुपर 100 योजना के तहत मेधावी छात्रों को IIT और NEET के लिए फ्री कोचिंग, छात्रावास व करियर काउंसलिंग दी जा रही है। आवेदन 26 जुलाई तक।

By :  Desk
Updated On 2025-07-24 23:30:00 IST

सुपर 100 योजना: JEE, NEET और IIT में एडिशन के लिए फ्री कोचिंग; जानें कैसे मिलेगा लाभ? 

Free Coaching Scheme MP: मध्यप्रदेश के उन हजारों छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है, जो आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) और एम्स (AIIMS) जैसे देश के टॉप संस्थानों में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण नहीं ले पाते। राज्य सरकार ऐसे छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधा उपलब्ध कराती है।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की 'सुपर 100 योजना' के तहत छात्रों को यह सुविधा भोपाल और इंदौर में उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेश 100 सबसे प्रतिभाशाली छात्र इसके लिए पात्र होते हैं। सुपर 100 योजना 2025 के लिए 3 अगस्त 2025 (रविवार) को चयन परीक्षा होनी है। इच्छुक छात्र ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

सुपर 100 योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी बच्चों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं (JEE/NEET) की तैयारी में अवसर और संसाधन उपलब्ध कराना।

सुपर 100 योजना की मुख्य बातें

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 26 जुलाई 2025
  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025 (रविवार)
  • प्रथम पाली: JEE (इंजीनियरिंग) हेतु
  • द्वितीय पाली: NEET (मेडिकल) हेतु
  • परीक्षा शुल्क: ₹200 प्रति छात्र
  • परीक्षा केंद्र: राज्य के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों में
  • पात्रता: केवल मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के विद्यार्थी

सुपर 100 योजना: छात्रों को कोचिंग कहाँ मिलेगी?

  • भोपाल: शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • इंदौर: शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

यह दोनों संस्थान आधुनिक सुविधाओं से लैस आवासीय विद्यालय हैं, जहाँ छात्रों को पूर्ण आवास, भोजन, डिजिटल कक्षाएं और एक्सपर्ट गाइडेंस भी मिलती है।

सुपर 100 योजना: छात्रों को क्या मिलेंगी सुविधाएं?

  • निःशुल्क कोचिंग (IIT-JEE और NEET के लिए)
  • छात्रावास एवं भोजन की सुविधा
  • स्मार्ट क्लास और वर्चुअल लेक्चर
  • विशेषज्ञों से करियर काउंसलिंग
  • लाइब्रेरी और साइंस लैब
  • सफल छात्रों को AIIMS, IIT जैसे संस्थानों में प्रवेश

आवेदन व जानकारी

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड: विभागीय वेबसाइट या मोबाइल ऐप से
  • हेल्पलाइन:  0755-2552106
  • पंजीकरण पोर्टल: शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। 
Tags:    

Similar News