CLAT 2026 AIR-1 Viral Video: गीताली गुप्ता का रिजल्ट रिएक्शन देख भावुक हुआ देश, मां-बेटी का इमोशनल दृश्य

CLAT 2026 रिजल्ट पर श्रीगंगानगर की 17 वर्षीय गीताली गुप्ता का इमोशनल वीडियो वायरल, 112.75/119 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर देशभर के छात्रों की बनी प्रेरणा।

By :  Desk
Updated On 2025-12-19 16:18:00 IST

CLAT 2026 AIR-1 Viral Video: गीताली गुप्ता का रिजल्ट रिएक्शन देख भावुक हुआ देश

राजस्थान के श्रीगंगानगर की 17 वर्षीय गीताली गुप्ता का एक भावुक और दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस समय का है, जब गीताली ने CLAT 2026 के रिजल्ट को मोबाइल पर देख रही थीं।

रिजल्ट देखने के बाद गीताली अवाक रह जाती हैं। उनका चेहरा देखते ही बनता है। उन्हें पता चल चुका था कि उन्होंने देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित लॉ एंट्रेंस परीक्षाओं में 112.75/119 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है।

यह वीडियो गीताली के कोचिंग संस्थान ने शेयर किया है, जिसके बाद देशभर के हज़ारों स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स ने इस पर भावुक प्रतिक्रियाएं दीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली अपने घर में बने छोटे से मंदिर के सामने फर्श पर बैठी हैं और मोबाइल स्क्रीन पर CLAT रिज़ल्ट पेज के रिफ्रेश होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। माहौल शांत है, लेकिन चेहरे पर सालों की मेहनत और महीनों का तनाव साफ झलकता है।

जैसे ही रिजल्ट खुलता है और गीताली अपनी मार्कशीट देखती हैं, उन्हें पहले तो यकीन नहीं होता। कुछ ही सेकंड में वह पल खुशी के आंसुओं में बदल जाता है। गीताली फूट-फूट कर रोने लगती हैं।

ये आंसू सिर्फ खुशी के नहीं, बल्कि उस मेहनत, अनुशासन और मानसिक दबाव के भी हैं, जिससे वह इस सफर में गुजरी हैं। उसी पल उनकी मां उन्हें कसकर गले लगा लेती हैं। मां-बेटी का यह भावुक दृश्य लाखों लोगों की आंखें नम कर गया।

नेटिजन्स के रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, “Winner takes it all.” दूसरे ने कहा, “जिस तरह उसने मंदिर की ओर देखा, वो पल दिल पिघला देने वाला था।”

वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “गीताली को ढेरों शुभकामनाएं।” कई लोगों ने इस वीडियो को मेहनत और विश्वास की सच्ची मिसाल बताया।

CLAT रिजल्ट 2026 की बड़ी बातें

CLAT 2026 का रिजल्ट कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) ने आधिकारिक तौर पर घोषित किया है। इस साल परीक्षा में करीब 96% अटेंडेंस दर्ज की गई, जो उम्मीदवारों की मजबूत भागीदारी को दर्शाती है। CLAT 2026 के लिए 92,000 से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों स्तर के छात्र शामिल थे।

गीताली गुप्ता की यह सफलता और उनका भावुक रिएक्शन आज देश के लाखों छात्रों के लिए एक संदेश है- मेहनत, अनुशासन और विश्वास कभी बेकार नहीं जाते।

Tags:    

Similar News