IIM CAT 2025 Final Answer Key: जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

IIM CAT 2025 Final Answer Key जल्द जारी होने वाली है। उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। जानिए डाउनलोड प्रोसेस, प्रोविजनल की से जुड़ी जानकारी और रिजल्ट अपडेट।

Updated On 2025-12-17 16:30:00 IST

IIM CAT 2025 Final Answer Key जल्द जारी होने वाली है।

IIM CAT 2025 Final Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) की ओर से CAT 2025 की फाइनल आंसर की जल्द जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। यह आंसर की प्रोविजनल की पर आए सभी आपत्तियों की समीक्षा के बाद तैयार की जाती है।

फाइनल आंसर की पर नहीं होगा कोई ऑब्जेक्शन

CAT की फाइनल आंसर की को अंतिम माना जाएगा और इस पर किसी तरह की आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं मिलेगा। यही आंसर की स्कोर नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल कैलकुलेशन का आधार बनेगी। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद CAT 2025 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

कैसे करें CAT 2025 Final Answer Key डाउनलोड?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं—

  • सबसे पहले iimcat.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • होमपेज पर Candidate Login / Answer Key / Response Sheet लिंक पर क्लिक करें
  • CAT ID या रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें
  • लॉगिन के बाद CAT 2025 Answer Key लिंक पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर फाइनल आंसर की दिखाई देगी
  • PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रखें

4 दिसंबर को जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की

IIM Kozhikode ने 4 दिसंबर को CAT 2025 की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट जारी की थी। इससे तीनों शिफ्ट के उम्मीदवारों को अपने उत्तरों का मूल्यांकन करने का मौका मिला।

8 से 10 दिसंबर तक खुली थी आपत्ति विंडो

प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चली। उम्मीदवारों को हर सवाल के लिए ठोस कारण और दस्तावेज के साथ आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई।

क्या है IIM CAT 2025 परीक्षा?

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए IIM समेत देश के प्रमुख मैनेजमेंट संस्थानों में MBA और पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है।

Tags:    

Similar News