NIFTEE Exam City Slip 2026: एनआईएफटीईई के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 8 फरवरी को होगी परीक्षा

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम (NIFTEE) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NIFTEE Exam City Slip 2026 जारी कर दी है।

Updated On 2026-01-30 12:54:00 IST

NIFTEE Exam City Slip 2026

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम (NIFTEE) में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NIFTEE Exam City Slip 2026 जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपनी परीक्षा किस शहर में होगी, इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। एग्जाम सिटी स्लिप में केवल परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है, जबकि एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, NIFTEE Stage-I परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड से जुड़ी अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

परीक्षा में अब बहुत कम समय शेष है, इसलिए तैयारी में कोई ढिलाई न करें। रोजाना मॉक टेस्ट देने और पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र हल करने से परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी और कमजोर विषयों पर फोकस किया जा सकेगा।

Tags:    

Similar News