School Closed: महाराष्ट्र में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद, अजित पवार के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक
राजकीय शोक के चलते मुंबई विश्वविद्यालय ने भी बड़ा फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने 28 जनवरी 2026 को होने वाली सभी दोपहर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर है। इस दुखद घटना के बाद राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करते हुए 30 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया है। यह आदेश सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूल-कॉलेजों पर भी समान रूप से लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस निर्णय की आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए साझा की है। सरकार का कहना है कि शोक की इस घड़ी में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रखा जाएगा, ताकि सभी लोग दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
मुंबई यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित
राजकीय शोक के चलते मुंबई विश्वविद्यालय ने भी बड़ा फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी ने 28 जनवरी 2026 को होने वाली सभी दोपहर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इनमें कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स और एजुकेशन संकाय की परीक्षाएं शामिल हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए अपने संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
तीन दिन रहेगा राजकीय शोक
तीन दिनों के राजकीय शोक के दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सम्मान में राज्यभर के सभी सरकारी कार्यालयों, मंत्रालयों और प्रशासनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ फहराया जाएगा। सभी सरकारी कार्यक्रम भी इस अवधि में स्थगित रहेंगे।
विमान हादसे में 6 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार चुनाव प्रचार के सिलसिले में बारामती जा रहे थे। लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसे में अजित पवार सहित कुल 6 लोगों की मौत हुई है।
मृतकों में उपमुख्यमंत्री के अलावा सुरक्षा गार्ड विदिप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली, पायलट कैप्टन सुमित कपूर और को-पायलट शाम्भवी पाठक शामिल हैं। इस हादसे ने न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।