CUET UG Registration 2026: एनटीए ने छात्रों के लिए जारी किया जरूरी नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा

CUET UG Registration 2026 को लेकर NTA ने ugcnet.nta.nic.in पर जरूरी नोटिस जारी किया है। जानें आवेदन की अंतिम तिथि, फीस, करेक्शन विंडो और परीक्षा डेट से जुड़ी पूरी जानकारी।

Updated On 2026-01-28 15:18:00 IST

CUET UG Registration 2026

CUET UG Registration 2026 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किया गया है।

एनटीए ने सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन प्रक्रिया को अंतिम समय के लिए न टालें और समय रहते फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

एनटीए ने क्या कहा?

एनटीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें, ताकि अंतिम समय में वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण किसी तरह की परेशानी न हो।

CUET UG 2026: जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू: 3 जनवरी 2026
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
  • फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 31 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)

CUET UG Registration 2026: ऐसे करें आवेदन

CUET UG 2026 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिले लॉगिन डिटेल्स से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, विषय चुनें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

CUET UG 2026 Correction Window

जिन उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो गई है, उनके लिए 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे।

CUET UG 2026 परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 के बीच आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और देश के कई शहरों के साथ-साथ विदेशों के 15 परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी।

Tags:    

Similar News