MP Board 10th Time Table 2026: 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल कब होगा जारी? जानिए लेटेस्ट अपडेट
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) से 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ सकती है।
MP Board 10th Time Table 2026
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) से 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ सकती है। एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 का टाइम टेबल कब जारी होगा, इसे लेकर छात्र और अभिभावक लगातार जानकारी तलाश रहे हैं। फिलहाल बोर्ड की ओर से आधिकारिक डेटशीट जारी नहीं की गई है, लेकिन बोर्ड स्तर पर इसकी तैयारियां अंतिम चरण में बताई जा रही हैं।
पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो एमपी बोर्ड आमतौर पर परीक्षा से लगभग 2 से 3 महीने पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी करता है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में जारी किया जा सकता है।
कब शुरू हो सकती है 10वीं बोर्ड परीक्षा?
सूत्रों के अनुसार, एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च 2026 के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में प्रदेशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कहां और कैसे होगा टाइम टेबल जारी?
10वीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र इसे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे—mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in टाइम टेबल पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें विषयवार परीक्षा तिथि, समय और जरूरी निर्देश दिए होंगे।
छात्रों के लिए जरूरी सलाह
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस और ब्लूप्रिंट के अनुसार पढ़ाई करें। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें, और टाइम टेबल जारी होने तक नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। टाइम टेबल जारी होते ही एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी भी साझा की जाएगी।