DAVV Exam 2026: 5 मार्च से शुरू होंगी यूजी थर्ड ईयर की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
DAVV Exam 2026
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार यूजी थर्ड ईयर की परीक्षाएं सबसे पहले 5 मार्च 2026 से शुरू होंगी। इसके बाद यूजी सेकंड ईयर के एग्जाम 16 अप्रैल से आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, अभी यूजी फर्स्ट ईयर और फोर्थ ईयर का आधिकारिक टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है, लेकिन विश्वविद्यालय सूत्रों का कहना है कि फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 8 या 9 मई से शुरू हो सकती हैं। फोर्थ ईयर की परीक्षाओं को लेकर भी जल्द शेड्यूल जारी होने की संभावना है।
5 मार्च से 15 जून तक चलेंगी परीक्षाएं
DAVV में इस बार 5 मार्च से 15 जून तक अलग-अलग चरणों में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में करीब सवा दो लाख छात्र शामिल होंगे। सबसे पहले यूजी थर्ड ईयर की परीक्षाएं होंगी। विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार यूजी फोर्थ ईयर की परीक्षाएं भी मार्च में ही कराए जाने की योजना है, ताकि समय पर रिजल्ट घोषित किए जा सकें।
परीक्षा नीति में बदलाव, पहले जारी हो रहा टाइम टेबल
विश्वविद्यालय ने बीते कुछ समय से परीक्षा व्यवस्था में बदलाव किया है। नई नीति के तहत अब परीक्षाओं से कम से कम डेढ़ महीने पहले टाइम टेबल जारी किया जा रहा है। इसी नीति के चलते यूजी सेकंड ईयर का टाइम टेबल लगभग पौने तीन महीने पहले ही घोषित कर दिया गया था।
एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षाओं की विस्तृत योजना पहले ही तैयार कर ली गई है और उसी के अनुसार परीक्षा संचालन किया जाएगा।
CUET-PG के चलते बदल सकती हैं कुछ तारीखें
DAVV प्रबंधन ने CUET-PG परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संभावित बदलावों की भी तैयारी कर ली है। 13 से 31 मार्च के बीच CUET-PG परीक्षा आयोजित हो सकती है, जिसमें विश्वविद्यालय के हजारों छात्र शामिल होंगे। ऐसे में इन तारीखों में यदि किसी कोर्स की परीक्षा निर्धारित होती है, तो संबंधित पेपर 1 से 15 अप्रैल के बीच कराए जा सकते हैं।
एक महीने में आएगा रिजल्ट
विश्वविद्यालय प्रबंधन का दावा है कि परीक्षा समाप्त होने के 21 दिन से एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। यदि यूजी थर्ड और फोर्थ ईयर की परीक्षाएं 31 मार्च तक पूरी हो जाती हैं, तो रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी हो सकता है। अगर परीक्षाएं 15 अप्रैल तक चलती हैं, तो रिजल्ट 10 मई तक घोषित किए जाएंगे। यूजी सेकंड ईयर का रिजल्ट 1 मई तक और यूजी फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 30 जून तक जारी होने की संभावना है। डॉ. अशेष तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षाएं और रिजल्ट उच्च शिक्षा विभाग के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार ही घोषित किए जाएंगे।