CLAT 2026: दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 29 जनवरी तक सीट कन्फर्म करना अनिवार्य

CLAT 2026 दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार 29 जनवरी तक फीस जमा कर सीट कन्फर्म कर सकते हैं। काउंसलिंग, मेरिट लिस्ट और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी।

Updated On 2026-01-22 11:16:00 IST

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के तहत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है।

CLAT 2026: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 के तहत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने यह सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपलोड की है, जहां उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। यह लिस्ट अस्थायी है और तय प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही दाखिला पक्का माना जाएगा।

किन उम्मीदवारों के लिए खुला है दूसरा राउंड?

CLAT काउंसलिंग 2026 का दूसरा चरण केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया गया है, जिन्होंने पहले राउंड में फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुना था। इन उम्मीदवारों को अब दोबारा मौका दिया गया है कि वे अपनी सीट कन्फर्म करें या बेहतर NLU में अपग्रेड की उम्मीद बनाए रखें।

29 जनवरी तक पूरा करना होगा कन्फर्मेशन प्रोसेस

दूसरे राउंड में चयनित उम्मीदवारों को 29 जनवरी 2026 तक सीट कन्फर्मेशन फीस जमा करनी होगी और सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। कंसोर्टियम ने साफ किया है कि तय समय सीमा के भीतर प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर उम्मीदवार की सीट स्वतः रद्द कर दी जाएगी।

मेरिट लिस्ट में कौन-कौन सी जानकारी दर्ज

दूसरी सीट अलॉटमेंट सूची में उम्मीदवार का ऑल इंडिया रैंक, एडमिट कार्ड नंबर, कैटेगरी, हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन की स्थिति और एडमिशन स्टेटस जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने विवरण ध्यान से जांचें।

एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

सीट कन्फर्मेशन के दौरान उम्मीदवारों को कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट, CLAT 2026 एडमिट कार्ड, पीजी उम्मीदवारों के लिए एलएलबी या समकक्ष डिग्री प्रमाण पत्र, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और आरक्षण से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

फ्रीज, फ्लोट और एग्जिट विकल्प का मतलब

काउंसलिंग प्रक्रिया में फ्रीज विकल्प चुनने पर उम्मीदवार अपनी मौजूदा सीट स्वीकार कर आगे के राउंड से बाहर हो जाते हैं। फ्लोट विकल्प के जरिए उम्मीदवार बेहतर NLU में सीट अपग्रेड की संभावना बनाए रख सकते हैं, जबकि एग्जिट विकल्प चुनने पर काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर निकलने की सुविधा होती है।

आगे का काउंसलिंग शेड्यूल

कंसोर्टियम के अनुसार CLAT 2026 की तीसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 5 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। इसके बाद चौथा और अंतिम राउंड मई महीने में आयोजित होगा। विश्वविद्यालय फीस जमा करने की अंतिम तिथियां भी अलग-अलग राउंड के अनुसार तय की गई हैं।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सलाह

कंसोर्टियम ने उम्मीदवारों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें और सभी अपडेट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in को ही फॉलो करें।

Tags:    

Similar News