JEE Main 2026: पेपर लीक की अफवाहों पर NTA का बड़ा बयान, छात्रों को किया सतर्क
JEE Main 2026 का पेपर लीक नहीं हुआ है। NTA ने WhatsApp और Telegram पर फैल रहे फर्जी मैसेज को लेकर छात्रों और अभिभावकों को सतर्क किया है।
JEE Main 2026 का पेपर लीक नहीं हुआ है, NTA ने वायरल खबर मैसेज को बताया फेक।
JEE Main 2026 को लेकर पेपर लीक की अफवाहों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने साफ शब्दों में स्थिति स्पष्ट कर दी है। एजेंसी ने कहा है कि JEE Main 2026 का कोई भी प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर फैल रहे मैसेज पूरी तरह फर्जी और भ्रामक हैं।
WhatsApp-Telegram पर फैल रहा फर्जी जाल
NTA के मुताबिक, हाल के दिनों में WhatsApp और Telegram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे मैसेज तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें JEE Main 2026 के प्रश्नपत्र, सैंपल पेपर या “गारंटीशुदा सवाल” देने का दावा किया जा रहा है। इन मैसेज के जरिए छात्रों से पैसे या निजी जानकारी मांगी जा रही है।
एजेंसी ने साफ किया कि NTA किसी भी माध्यम से प्रश्नपत्र न तो साझा करता है, न बेचता है और न ही लीक करता है।
छात्रों को ठगने की संगठित साजिश
NTA ने चेतावनी दी है कि इस तरह के दावे ऑनलाइन फ्रॉड नेटवर्क का हिस्सा हैं, जो परीक्षा के दबाव में चल रहे छात्रों को निशाना बनाते हैं। ऐसे फर्जी ऑफर्स पर भरोसा करने से आर्थिक नुकसान, निजी डेटा का दुरुपयोग और गलत जानकारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है।
NTA के नाम और लोगो का गलत इस्तेमाल
एजेंसी ने बताया कि ठग अक्सर अपने मैसेज को असली दिखाने के लिए NTA का नाम, लोगो या पुराने एग्जाम्स के संदर्भ जोड़ देते हैं, जिससे छात्र भ्रमित हो जाते हैं। NTA ने दोहराया कि ऐसे सभी मैसेज पूरी तरह फर्जी हैं।
केवल आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर करें भरोसा
NTA ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। साथ ही पैसे मांगने वाले मैसेज से दूरी रखें। परीक्षा से जुड़ी जानकारी केवल nta.ac.in और आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ही लें
संदिग्ध गतिविधियों की करें शिकायत
एजेंसी ने अपील की है कि यदि किसी छात्र को इस तरह का कोई मैसेज या चैनल दिखे, तो उसका जवाब देने के बजाय उसकी सूचना संबंधित प्लेटफॉर्म या प्रशासन को दें। NTA ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।