Maharashtra SSC Admit Card 2026: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे ने SSC यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
Maharashtra SSC Admit Card 2026
महाराष्ट्र बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए अहम खबर है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे ने SSC यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब अपना हॉल टिकट स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।
बोर्ड की ओर से सभी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। हालांकि, छात्र स्वयं वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। स्कूल प्रिंसिपल या अधिकृत स्कूल अधिकारी लॉग इन डिटेल्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे और फिर छात्रों को वितरित करेंगे। बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर छात्रों तक पहुंचा दें।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से हॉल टिकट जरूर प्राप्त कर लें और उसमें दी गई सभी जानकारियों जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और विषयों की तारीख को ध्यान से जांच लें। यदि किसी तरह की गलती नजर आती है, तो तुरंत स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दें।
स्कूल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे। इसके बाद SSC एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर स्कूल लॉग इन आईडी दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाएगा, जिसे छात्रों में वितरित किया जाएगा।
महाराष्ट्र बोर्ड SSC कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। बिना हॉल टिकट के छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।