AISSEE 2026 Answer Key: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 की प्रोविजनल आंसर की जारी करने वाली है।

Updated On 2026-01-20 12:53:00 IST

AISSEE 2026 Answer Key

AISSEE 2026 Answer Key: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2026) में शामिल हुए छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए आयोजित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 की प्रोविजनल आंसर की जारी करने वाली है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर उपलब्ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि AISSEE 2026 का आयोजन 18 जनवरी 2026 (रविवार) को देशभर के 190 शहरों में स्थित 464 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब छात्र आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने उत्तरों का मिलान कर सकें और संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकें।

एनटीए प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी करेगा। इसके जरिए छात्र अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की तुलना आधिकारिक उत्तर कुंजी से कर पाएंगे। यदि किसी प्रश्न के उत्तर से छात्र या उनके अभिभावक संतुष्ट नहीं होते हैं, तो वे प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क देकर उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।

प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों की जांच एनटीए द्वारा गठित विषय विशेषज्ञों की टीम करेगी। सभी आपत्तियों का निपटारा होने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। इसी अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर AISSEE 2026 का रिजल्ट तैयार और घोषित किया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को सैनिक स्कूलों में प्रवेश मिलेगा।

AISSEE 2026 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम 2026 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर “Latest News” सेक्शन में उपलब्ध आंसर की लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और स्क्रीन पर दिखाया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • लॉगिन करते ही आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट भी किया जा सकता है।

एनटीए की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। कक्षा 6 के लिए 125 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया गया। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक चली। वहीं कक्षा 9 के लिए 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनके लिए 180 मिनट का समय निर्धारित था। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।

Similar News