JAC 10th Admit Card 2026: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

JAC Class 10 Admit Card 2026: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

Updated On 2026-01-18 12:47:00 IST

JAC 10th Admit Card 2026

एजुकेशन डेस्क, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट jacexamportal.in और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किए गए हैं। हालांकि, छात्र स्वयं वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।

बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, एडमिट कार्ड केवल स्कूल प्रबंधन द्वारा ही डाउनलोड किए जाएंगे। इसके लिए स्कूलों को अपनी स्कूल आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। डाउनलोड के बाद हर प्रवेश पत्र पर स्कूल की मुहर और प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। बिना सील और साइन वाला एडमिट कार्ड परीक्षा में मान्य नहीं होगा।

एडमिट कार्ड में गलती हो तो क्या करें?

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड मिलने के बाद उसमें दर्ज सभी विवरण,नाम, जन्मतिथि, रोल नंबर, विषय और परीक्षा केंद्र को ध्यान से जांच लें। अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि नजर आती है, तो तुरंत अपने स्कूल प्रशासन को सूचित करें। स्कूल स्तर से ही झारखंड बोर्ड को जानकारी भेजकर सुधार कराया जाएगा। परीक्षा के दिन गलती होने पर छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्कूल ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

स्कूल प्रशासन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके JAC 10वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है—

  • झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Secondary Admit Card लिंक पर क्लिक करें
  • स्कूल यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालें
  • प्रवेश पत्र पर स्कूल की मुहर और प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करें
  • एडमिट कार्ड मिलने के बाद छात्र इसे सुरक्षित रखें और परीक्षा के दिन अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
Tags:    

Similar News