Sports Internship 2026: खेल मंत्रालय में पेड इंटर्नशिप का मौका, 20 हजार रुपये स्टाइपेंड; जल्द करें आवेदन

केंद्र सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) और खेल विभाग ने छात्रों के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है। कॉम्प्रिहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 के तहत कुल 20 इंटर्नशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Updated On 2026-01-18 11:00:00 IST

JAC 10th Admit Card 2026

केंद्र सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) और खेल विभाग ने छात्रों के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है। कॉम्प्रिहेंसिव इंटर्नशिप प्रोग्राम 2026 के तहत कुल 20 इंटर्नशिप पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Sports Authority of India की आधिकारिक वेबसाइट sportsauthorityofindia.nic.in/saijobs पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह इंटर्नशिप खास तौर पर कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए डिजाइन की गई है। कार्यक्रम की अवधि 6 महीने होगी और चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को खेल प्रशासन और खेल विज्ञान के क्षेत्र में वास्तविक कार्य अनुभव देना है, ताकि भविष्य के लिए प्रशिक्षित और दक्ष मानव संसाधन तैयार किया जा सके।

इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को खेल प्रशासन, इवेंट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स साइंस, एंटी-डोपिंग, एथलीट सपोर्ट और नीति क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा। वहीं स्पोर्ट्स साइंस रिसर्च, डेटा एनालिटिक्स, लैब टेस्टिंग और वैज्ञानिक एथलीट सपोर्ट पर विशेष फोकस रहेगा।

इसके अलावा, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) में चयनित इंटर्न्स को एंटी-डोपिंग जागरूकता, कानूनी प्रक्रियाओं और केस मैनेजमेंट का अनुभव मिलेगा। जबकि नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी (NDTL) में चुने गए इंटर्न्स को सैंपल एनालिसिस, रिसर्च और एडवांस लैब तकनीकों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह इंटर्नशिप भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Tags:    

Similar News