CUET PG 2026: पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें Apply
CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की आज, 20 जनवरी आखिरी दिन है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही आवेदन कर दें। यहां हम आवेदन प्रक्रिया, फीस, करेक्शन डेट और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
CUET PG 2026 Registration Last Date Today
CUET PG 2026 Registration Last Date Today: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आज का दिन बेहद अहम है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 20 जनवरी 2026 को CUET PG रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस भुगतान विंडो को बंद कर देगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक पोर्टल exams.nta.ac.in/cuet-pg पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो कब खुलेगी?
जो उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती सुधारना चाहते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। NTA की ओर से CUET PG 2026 के लिए करेक्शन विंडो 22 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक खोली जाएगी, जिसमें सीमित बदलाव की अनुमति होगी।
CUET PG 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?
CUET PG 2026 का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं:
- सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CUET PG 2026 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- फिर, लॉगिन क्रेडेंशियल मिलने के बाद आवेदन फॉर्म भरकर शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करना करें।
- अंत में कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर उसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
CUET PG 2026 आवेदन शुल्क कितना है?
भारत में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क अलग-अलग श्रेणियों में तय किया गया है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दो पेपर तक के लिए ₹1400 देने होंगे, जबकि OBC-NCL और EWS वर्ग के लिए यह ₹1200 है। SC, ST और थर्ड जेंडर उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹1100 और PwD अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त पेपर के लिए अलग से शुल्क देना होगा।
वहीं, विदेश से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस अधिक रखी गई है, जो प्रति दो पेपर लगभग ₹7000 से शुरू होती है।
CUET PG 2026 परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी
CUET PG 2026 परीक्षा कुल 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा देशभर के 292 शहरों और भारत के बाहर 16 अंतरराष्ट्रीय शहरों में कराई जाएगी, जिससे छात्रों को व्यापक स्तर पर अवसर मिल सके।
किन विश्वविद्यालयों में मिलेगा दाखिला?
CUET PG के जरिए देश की केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड यूनिवर्सिटी और कई निजी विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला मिलेगा। बड़ी संख्या में संस्थान इस परीक्षा के स्कोर को मान्यता देते हैं।