JEE Main 2026: एग्जाम से पहले जान लें NTA के जरूरी निर्देश, नहीं तो हो सकती है एंट्री वैन

JEE Main 2026: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन-1 परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ सख्त नियम और दिशानिर्देश जारी किए हैं।

Updated On 2026-01-22 09:43:00 IST

JEE Main 2026: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन सेशन-1 परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ सख्त नियम और दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन नियमों का पालन न करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से वंचित किया जा सकता है। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा के दिन से पहले इन जरूरी इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य

एनटीए जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। पहचान पत्र के रूप में स्कूल आईडी कार्ड, आधार कार्ड (फोटो सहित), ई-आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, 12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड (फोटो सहित) या बैंक पासबुक में से कोई एक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मान्य होगा।

परीक्षा केंद्र पर इन बातों का रखें ध्यान

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर केवल सिंपल और ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन ही ले जाने की अनुमति होगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना पूरी तरह उम्मीदवार की जिम्मेदारी होगी, देरी होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो भी साथ रखना जरूरी है।

इन चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंध

एग्जाम हॉल में ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई भी कागज या स्टडी मटेरियल, खाने-पीने की वस्तुएं, पानी की बोतल, मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, कैमरा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है। किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु भी वर्जित रहेगी।

परीक्षा शेड्यूल जान लें

एनटीए की ओर से JEE Main BE/BTech (पेपर-1) की परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित की जा रही है। वहीं 28 और 29 जनवरी को पेपर-1 के साथ पेपर 2A (B.Arch), पेपर 2B (B.Planning) और संयुक्त पेपर का आयोजन होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी—पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

Tags:    

Similar News