IIM CAT 2025 Final Answer Key: कॉमन एडमिशन टेस्ट की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है।
कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की फाइनल आंसर की जारी
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड (IIM Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। CAT 2025 की परीक्षा 30 नवंबर को तीन शिफ्टों में आयोजित की गई थी।
IIM की ओर से जारी फाइनल आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और यह समझ सकते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब स्कोर और आगे की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तस्वीर धीरे-धीरे साफ होती जा रही है।
IIM CAT 2025 फाइनल आंसर की ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले उम्मीदवार iimcat.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर Candidate Login / Answer Key / Response Sheet लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना CAT User ID / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- लॉगिन के बाद CAT 2025 Final Answer Key का विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करते ही आंसर की PDF स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- PDF डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
IIM की ओर से पहले 4 दिसंबर 2025 को प्रोविजनल (अस्थायी) आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को 8 से 10 दिसंबर 2025 तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने दावों के समर्थन में ठोस प्रमाण भी जमा करने थे।
IIM द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, CAT 2025 में कुल 187 आपत्तियां दर्ज की गई थीं, जिन्हें विषय विशेषज्ञों की टीम ने जांचा। इनमें से केवल शिफ्ट-1 के क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन की एक आपत्ति को सही माना गया, जबकि बाकी सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया गया। इन्हीं निष्कर्षों के आधार पर अब CAT 2025 की फाइनल आंसर की जारी की गई है।