CAT 2025 Result OUT: अब आगे क्या करना होगा? IIMs की शॉर्टलिस्ट, इंटरव्यू और एडमिशन प्रोसेस समझिए

CAT 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए रिजल्ट के बाद उम्मीदवारों को अब आगे क्या करना होगा।

Updated On 2025-12-25 11:54:00 IST

CAT 2025 का रिजल्ट iimcat.ac.in पर जारी कर दिया गया है।

CAT 2025 Result OUT: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का रिजल्ट कल यानी 24 दिसंबर 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। इस साल CAT परीक्षा का आयोजन IIM कोझिकोड द्वारा किया गया था। कैट कापरिणाम सामने आने के बाद लाखों उम्मीदवारों के मन में एक ही सवाल है- अब आगे क्या होगा?

दरअसल, CAT स्कोरकार्ड जारी होना MBA एडमिशन प्रक्रिया का अंत नहीं, बल्कि इसकी शुरुआत मानी जाती है। तो आइए जानते हैं सबकुछ कि रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आगे क्या करना होगा।

CAT रिजल्ट के बाद आगे क्या प्रक्रिया होगी?

CAT 2025 के नतीजे आने के बाद अब MBA एडमिशन की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। देश के सभी IIMs और अन्य टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स आने वाले दिनों में अपनी शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे। शॉर्टलिस्टिंग में CAT स्कोर के साथ-साथ उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस और प्रोफाइल को भी ध्यान में रखा जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को आगे Written Ability Test (WAT), Group Discussion (GD) और Personal Interview (PI) राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

फाइनल सेलेक्शन कैसे होगा?

अंतिम चयन प्रक्रिया में संस्थान- CAT स्कोर, इंटरव्यू में प्रदर्शन, अकादमिक बैकग्राउंड और वर्क एक्सपीरियंस जैसी निम्न बातों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाते हैं। यानी केवल हाई पर्सेंटाइल ही नहीं, बल्कि ऑल-राउंड प्रोफाइल मायने रखती है।

लाखों उम्मीदवारों ने दी थी CAT 2025 परीक्षा

CAT 2025 में इस बार रिकॉर्ड भागीदारी देखने को मिली। परीक्षा के लिए करीब 2.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 2.58 लाख अभ्यर्थी देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए।आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में 1.61 लाख पुरुष, 97 हजार महिला और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल हुए। कैटेगरी वाइज देखें तो 65 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से थे, जिससे प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहा।

CAT 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक

जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Candidate Login / Result / Scorecard लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना CAT ID / रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • लॉगिन करते ही आपका डैशबोर्ड खुलेगा, जहां CAT 2025 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
  • स्कोरकार्ड को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव या प्रिंट निकाल लें।

CAT 2025 Result OUT: डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट।

स्कोरकार्ड में क्या-क्या जानकारी होगी?

CAT 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का ओवरऑल पर्सेंटाइल, सेक्शन वाइज स्कोर, पर्सेंटाइल ब्रेकअप, कैंडिडेट डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होंगी, जो आगे की एडमिशन प्रक्रिया में काम आएंगी।

Tags:    

Similar News