CAT 2025 रिजल्ट जारी: स्कोरकार्ड लिंक एक्टिव, 12 उम्मीदवारों ने मारी बाजी; जानें टॉपर्स और आगे की प्रक्रिया

CAT 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव है। इस साल 12 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। जानें टॉपर्स, कटऑफ और IIMs की आगे की एडमिशन प्रक्रिया।

Updated On 2025-12-24 17:17:00 IST

CAT 2025 रिजल्ट जारी हो गया है। IIM Kozhikode ने स्कोरकार्ड iimcat.ac.in पर जारी किए।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड (Kozhikode) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 का परिणाम आज बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष CAT 2025 में कुल 12 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 परसेंटाइल हासिल किया है, जिनमें 10 पुरुष और 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। टॉपर्स के शैक्षणिक प्रोफाइल पर नजर डालें तो 9 उम्मीदवार नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, जबकि 3 उम्मीदवार इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से आते हैं, जो परीक्षा में विविधता और व्यापक प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

परिणामों के अनुसार उच्च परसेंटाइल श्रेणी में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। CAT 2025 में 99.99 परसेंटाइल 26 उम्मीदवारों को मिला है, वहीं 99.98 परसेंटाइल हासिल करने वालों की संख्या भी 26 रही। खास बात यह रही कि टॉप परसेंटाइल स्कोर करने वालों में नॉन-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का दबदबा स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

CAT 2025 के लिए इस वर्ष कुल 2.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 1.10 लाख महिलाएं, 1.85 लाख पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे। परीक्षा में वास्तविक रूप से 2.58 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें 0.97 लाख महिलाएं, 1.61 लाख पुरुष और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार रहे।

इस वर्ष CAT 2025 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर 2025 को देशभर के 170 शहरों में स्थित 339 परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्ट्स में किया गया था। यह परीक्षा हाल के वर्षों में सबसे सुचारु और व्यवस्थित परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है।

लिंक एक्टिव: यहां click करें

CAT 2025 Scorecard कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
  • “CAT 2025 Scorecard Login” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना CAT Application Number और पासवर्ड दर्ज करें
  • लॉगिन करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट सुरक्षित रखें

वेबसाइट स्लो होने पर Incognito Mode का उपयोग करें या कुछ देर बाद दोबारा प्रयास करें।

CAT 2025 टॉपर्स का आंकड़ा

  • 12 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इनमें से 9 नॉन-इंजीनियर हैं।
  • 26 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
  • इन आंकड़ों से इस बार IIMs की शॉर्टलिस्टिंग और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी होने वाली है।

CAT 2025: परीक्षा से जुड़े प्रमुख आंकड़े

CAT 2025 के लिए कुल 2.95 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 2.58 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों में-

  • 1.10 लाख महिलाएं
  • 1.85 लाख पुरुष
  • 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार

IIM कोझिकोड के निदेशक प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी ने CAT 2025 को हाल के वर्षों की सबसे स्मूद और निष्पक्ष परीक्षाओं में से एक बताया है।

CAT 2025 स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा?

उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियां दर्ज होंगी-

  • सेक्शन-वाइज स्केल्ड स्कोर
  • ओवरऑल स्कोर
  • परसेंटाइल
  • उम्मीदवार की कैटेगरी और अन्य डिटेल

CAT 2025 स्कोरकार्ड की वैधता 31 दिसंबर 2026 तक रहेगी, जिसका उपयोग सभी 22 IIMs और अन्य प्रमुख MBA कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जा सकेगा।

CAT रिजल्ट के बाद आगे क्या?

CAT 2025 रिजल्ट जारी होने के बाद अब IIMs और अन्य भाग लेने वाले संस्थान एडमिशन की अगली प्रक्रिया शुरू करेंगे। हर IIM अपने अलग-अलग क्राइटेरिया के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा।

शॉर्टलिस्टिंग में शामिल फैक्टर्स

  • CAT स्कोर
  • अकादमिक रिकॉर्ड
  • वर्क एक्सपीरियंस
  • जेंडर व एकेडमिक डाइवर्सिटी

शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को संबंधित IIMs की वेबसाइट पर नोटिफाई किया जाएगा और इंटरव्यू कॉल लेटर भेजे जाएंगे।

IIMs का सिलेक्शन प्रोसेस

अधिकांश IIMs में फाइनल सिलेक्शन के लिए ये स्टेज शामिल होते हैं-

  • WAT (Written Ability Test) – लेखन क्षमता की जांच
  • GD (Group Discussion) – कुछ IIMs में लागू
  • PI (Personal Interview) – पर्सनैलिटी और कम्युनिकेशन स्किल्स का मूल्यांकन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट में CAT स्कोर का वेटेज आमतौर पर 50–65% तक होता है।

पिछले वर्षों के CAT रिजल्ट का ट्रेंड

CAT परीक्षा का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा के 3–4 सप्ताह बाद दिसंबर महीने में जारी किया जाता है।

  • CAT 2024: परीक्षा: 24 नवंबर | रिजल्ट- 19 दिसंबर
  • CAT 2025: परीक्षा: 30 नवंबर | रिजल्ट- 24 दिसंबर

इस बार प्रोविजनल आंसर-की 4 दिसंबर और फाइनल आंसर-की 17 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया गया।

Tags:    

Similar News