कक्षा 11-12 में आएगा बड़ा बदलाव: अब स्किल बेस्ड एजुकेशन बनेगा पाठ्यक्रम का हिस्सा
शिक्षा मंत्रालय पहले से ही कक्षा 6 से स्किल आधारित शिक्षा को लागू करने पर काम कर रहा है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Skill Based Education Class 11-12: भारत की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी मद्रास में आयोजित दक्षिणपथ समिट 2025 के दौरान घोषणा की कि सरकार कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम में स्किल आधारित शिक्षा को शामिल करने की तैयारी कर रही है।
यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है। अब तक शिक्षा प्रणाली मुख्य रूप से डिग्री और सर्टिफिकेट हासिल करने पर केंद्रित थी, लेकिन सरकार का मानना है कि छात्रों को केवल डिग्री ही नहीं बल्कि कौशल (Skills) और क्षमता से भी लैस करना बेहद जरूरी है।
कक्षा 6 से ही स्किल एजुकेशन
मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय पहले से ही कक्षा 6 से स्किल आधारित शिक्षा को लागू करने पर काम कर रहा है। पहले इसे वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाता था, लेकिन अब इसे आधिकारिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा।
स्किल एजुकेशन से क्या होगा फायदा?
- छात्रों में व्यावहारिक कौशल विकसित होंगे।
- समस्या समाधान क्षमता (Problem-Solving Skills) बढ़ेगी।
- उन्हें उद्योग-आधारित दक्षताएं (Industry-Oriented Skills) मिलेंगी।
- रोजगार और करियर के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
- शिक्षा प्रणाली केवल अकादमिक न रहकर प्रैक्टिकल और प्रोफेशनल बन जाएगी।
यह पहल न केवल छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करेगी बल्कि भारत की शिक्षा प्रणाली को और मजबूत और आधुनिक बनाएगी।