RBSE 10th-12th Supplementary Result 2025: कब जारी होगा 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट

RBSE जल्द ही 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करेगा। छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Updated On 2025-09-01 15:53:00 IST

RBSE 10th-12th Supplementary Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। बोर्ड जल्द ही हाई स्कूल (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) के कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। फिलहाल बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन जल्द ही रिजल्ट जारी होने की संभावना है।

कब हुई थी सप्लीमेंट्री परीक्षा?

राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:45 बजे तक एक ही पाली में संपन्न हुई थी। प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने इनमें भाग लिया।

RBSE सप्लीमेंट्री रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाकर वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर “RBSE 10th/12th Supplementary Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

मार्कशीट में होंगी ये जानकारियां

मार्कसीट में आपको ये सभी जानकारियां मिलेंगी। जिसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, स्कूल का नाम, कक्षा, विषयवार अंक, कुल प्राप्तांक और परिणाम (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण) शामिल रहेगा।

RBSE रिजल्ट 2025 के आंकड़े

10वीं कक्षा

कुल पास प्रतिशत: 93.06%

लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.08%

लड़कों का पास प्रतिशत: 93.16%

12वीं कक्षा

साइंस: 94.43%

कॉमर्स: 99.07%

आर्ट्स: 97.78%

पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

राजस्थान बोर्ड के नियमों के अनुसार, 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक अनिवार्य हैं। यदि कोई छात्र इन न्यूनतम अंकों को प्राप्त नहीं कर पाता है, तो उसे अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News