RBSE 10th, 12th Results 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किस दिन होगा जारी?, बोर्ड ने बताई सही डेट
RBSE 10th, 12th Results 2025: आरबीएसई ने 12वीं रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आरबीएसई के अनुसार 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच जारी किया जा सकेगा।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी।
RBSE 10th, 12th Results 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बोर्ड के अनुसार 25 मई से 28 मई के बीच रिजल्ट 2025 घोषित हो जाएगा। वहीं अभी तक 10वीं के परिणाम को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। माना जा रहा है कि 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ताजा अपडेट पाने और रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स rajresults.nic.in पर विजिट करें।
बता दें, राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम पिछले साल 20 मई को जारी किया था। इस बार भी 20 मई को जारी करने की संभावना जताई थी लेकिन किसी कारणवश अब 25 से 28 मई के बीच जारी करने की बात कही है। वैसे तो बोर्ड हर साल पहले 12वीं का और उसके बाद 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करता है। इस साल भी बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा, उसके बाद 10 वीं का। आरबीएसई ने यह जानकारी सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर दी है है।
RBSE 10th, 12th Results 2025: इस दिन जारी होने की संभावना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्र इंतजार कर रहे हैं। 12वीं का परिणाम 25 से 28 मई, 2025 तो वहीं 10वीं का परिणाम की कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी जारी होगा।
RBSE 10th, 12th Results 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, ‘RBSE 10वीं परिणाम 2025’ या ‘RBSE 12वीं परिणाम 2025’ जिसका चेक करना हो उस लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर लॉगिन विवरण में रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट कर दें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप चाहें तो इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख सकते हैं।