PSEB Supplementary Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं-12वीं का पूरक परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

PSEB की इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को एक और मौका देकर उनकी शैक्षणिक प्रगति में मदद करना है।

Updated On 2025-10-07 11:24:00 IST

MPPSC SET Exam 2025

PSEB Supplementary Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर या नाम दर्ज करके देख सकते हैं। ध्यान रहे कि ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट केवल अनंतिम (Provisional) है। छात्रों को असली प्रमाणपत्र अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त करना होगा।

इस साल कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाएं 8 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं उन छात्रों के लिए हुईं, जो मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे थे।

PSEB की इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को एक और मौका देकर उनकी शैक्षणिक प्रगति में मदद करना है। अब जिन छात्रों ने सफलता हासिल की है, वे अगले शैक्षणिक चरण की ओर आगे बढ़ सकते हैं।

Tags:    

Similar News