राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2025: रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, ऐसे करें आवेदन

NMMSS Scholarship 2025: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

Updated On 2025-09-16 17:12:00 IST

NMMSS Scholarship 2025

NMMSS Scholarship 2025: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के मेधावी छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (scholarships.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस बार सभी नए छात्रों को सबसे पहले One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। इसके बाद ही वे अपनी चुनी हुई छात्रवृत्ति योजना, यानी NMMSS, के लिए आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता (Eligibility Criteria)

  1. छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  2. कक्षा 7 में कम से कम 55% अंक (SC/ST के लिए 50%) आवश्यक हैं।
  3. छात्र राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ता हो।

छात्रवृत्ति की राशि

₹12,000 प्रतिवर्ष (कक्षा 9 से 12 तक रिन्यू होने वाली स्कॉलरशिप)।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

आवेदन की अंतिम तिथि (NSP Portal): बढ़ाई गई

Level-1 Verification (INO): 15 अक्टूबर 2025 तक

Level-2 Verification (DNO): 31 अक्टूबर 2025 तक

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply Online for NMMSS 2025)

  • सबसे पहले scholarships.gov.in पर जाएं।
  • नए छात्र One Time Registration (OTR) करें।
  • व्यक्तिगत, शैक्षणिक व बैंक डिटेल भरें।
  • लॉगिन करके NMMSS Scholarship 2025 योजना चुनें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें (आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट आदि)।
  • सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट (Acknowledgment Slip) सुरक्षित रखें।

NMMSS योजना का उद्देश्य

इस स्कॉलरशिप का मकसद है कि कक्षा 8 के बाद छात्र पढ़ाई न छोड़ें और 12वीं तक अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। हर साल कक्षा 9 के लिए एक लाख नई छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। योग्य छात्रों को प्रति वर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता सीधे DBT मोड से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों के छात्रों पर लागू है।

Tags:    

Similar News