NIOS 10th Result 2025 OUT: इस लिंक से करें रिजल्ट चेक, गलत नंबर मिले तो तुरंत करें ये काम

NIOS 10वीं का अप्रैल 2025 रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र results.nios.ac.in से अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट करेक्शन की प्रक्रिया, शुल्क और डायरेक्ट लिंक यहां देखें।

Updated On 2025-06-30 17:00:00 IST

NIOS ने कक्षा 10वीं के अप्रैल 2025 सत्र का परिणाम जारी किया।

NIOS 10th Result 2025 OUT: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं के अप्रैल 2025 सत्र का परिणाम आज, 30 जून 2025 को घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि यदि रिजल्ट से संबंधित कोई त्रुटि है या संशोधन की आवश्यकता है, तो वे निर्धारित प्रक्रिया के तहत रिजल्ट करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें छात्र पोर्टल sdmis.nios.ac.in पर लॉगिन करना होगा।

NIOS Result 2025: रिजल्ट में सुधार कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://sdmis.nios.ac.in पर जाएं।
  • रिजल्ट करेक्शन वाले 'Apply' लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलेगी, उसमें संबंधित विषय और करेक्शन का प्रकार चुनें।
  • प्रोसेसिंग शुल्क के लिए पेमेंट गेटवे का चयन करें और ₹50/- का भुगतान करें।
  • पेमेंट के बाद आप उसकी रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 'My Request” सेक्शन में जाकर आप अपने अनुरोध की स्थिति देख सकते हैं।
  • भविष्य के लिए आवेदन की प्रति का प्रिंटआउट लें।

रीचेकिंग/रीइवैल्युएशन शुल्क (प्रति विषय)

सार्वजनिक परीक्षा (Public Exam - Secondary)

  • रीचेकिंग: ₹400
  • रीइवैल्युएशन: ₹1000

ऑन डिमांड परीक्षा (On Demand Exam - Secondary)

  • रीचेकिंग: ₹400
  • रीइवैल्युएशन: ₹1200

अगर छात्र को किसी और प्रकार की जानकारी या समस्या है, तो वे rcell@nios.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Tags:    

Similar News