UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने का काउंटडाउन शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट 

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म हो गई है। अब कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। यूपी बोर्ड के अनुसार इस साल 10वीं और 12वीं परीक्षा में कुल 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां हैं।

Updated On 2024-03-16 11:36:00 IST
UP Board Exam 2024

UP Board 10th 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो गई है। इसके साथ ही बोर्ड ने आज से परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। कॉपियों का मूल्यांकन प्रदेश के 260 केंद्रों पर होगा। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट अब जल्द जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड की तरफ से जारी डिटेल्स के अनुसार इस साल 10वीं और 12वीं मिलाकर कुल 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियां हैं।

और भी पढ़ें: बिहार बोर्ड टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू, जानिए कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक होगा मूल्यांकन
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ कॉपियां हैं। वहीं, इंटरमीडिएट में करीब 1.25 करोड़ कॉपियां हैं। इन कॉपियों का मूल्यांकन एक साथ हो रहा है। मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक होगा। बीच में तीन दिन 24 से 26 मार्च तक होली का अवकाश रहेगा।

260 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन
हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जबकि 13 मूल्यांकन केंद्र मिश्रित बनाए गए हैं। यहां हाईस्कूल एवं इंटर दोनों की कापियां जांची जाएगी।

और भी पढ़ें: जानें कब जारी होंगे सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

कब आएगा रिजल्ट?
बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है। ऐसे में कॉपी चेकिंग के बाद रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया होगी। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक जारी हो सकता है।

Similar News