CBSE 10th Exam 2024: जानें कब जारी होंगे सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

CBSE 10th Exam 2024
X
CBSE 10th Exam 2024
CBSE 10th Exam 2024: पिछले साल बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू की थी, जो 21 मार्च तक चली थी। रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था।

CBSE 10th Exam 2024: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो गई है। अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। कयास लगाया जा रहा है इस बार बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के लास्ट में जारी किया जा सकता है। CBSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के जरिए परिणाम चेक कर सकेंगे।

इस माह घोषित हुआ परिणाम
पिछले साल बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुई थी। जो 21 मार्च तक चली थी। रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। वहीं 2022 में सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की गई थी। टर्म – 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित हुई थी और टर्म 2 की परीक्षा मई-जून में आयोजित की गई थी। सीबीएसई ने 22 जुलाई को दोनों टर्म के नंबरों को समेकित करते हुए फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया था।

इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 देशों में आयोजित हुई थी। पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 21,84,117 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन हुआ था। एग्जाम में कुल 21,65,805 स्टूडेंट्स भाग लिए थे। जिसमें कुल 20,16,779 लड़के-लड़कियां सफल हुए थे।

बता दें सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की समय सीमा बढ़ा दी है। जिन स्कूलों ने अभी तक परीक्षा आयोजित नहीं की है, वह 31 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजित कर सकते हैं। वहीं आंतरिक मूल्यांक के नंबर सभी स्कूलों को 31 मार्च तक सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story