AILET 2026 Answer Key: आईलेट परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें फटाफट डाउनलोड

दिल्ली स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा AILET 2026 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) और मुख्य प्रश्न पत्र आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं।

Updated On 2025-12-15 12:09:00 IST

AILET 2026 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दिल्ली स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), दिल्ली ने अखिल भारतीय विधि प्रवेश परीक्षा AILET 2026 की अनंतिम उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key) और मुख्य प्रश्न पत्र आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

यह परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। जारी की गई उत्तर कुंजी की मदद से अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं। इससे उम्मीदवारों को यह समझने में आसानी होगी कि वे मेरिट सूची में कहां तक पहुंच सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने का मौका

एनएलयू दिल्ली ने उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर भी दिया है। जिन अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, वे 16 दिसंबर 2025 (सोमवार) दोपहर 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद किसी भी स्थिति में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

आपत्ति दर्ज करते समय रखें ये बातों का ध्यान

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी प्रश्न पुस्तिका में दी गई प्रश्न संख्या मुख्य प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या से पूरी तरह मेल खाती हो। चूंकि प्रश्न पत्र की चार अलग-अलग सीरीज होती हैं, इसलिए गलत प्रश्न संख्या के आधार पर की गई आपत्तियों को सीधे खारिज कर दिया जाएगा।

हर आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। यदि जांच के दौरान आपत्ति सही पाई जाती है, तो यह राशि उसी खाते में वापस कर दी जाएगी जिससे भुगतान किया गया था। विश्वविद्यालय ने साफ किया है कि ईमेल, फोन कॉल या हेल्पडेस्क टिकट के माध्यम से भेजी गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

AILET 2026 की अंतिम उत्तर कुंजी आपत्तियों की समीक्षा के बाद जारी की जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम परिणाम और मेरिट सूची तैयार की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आंसर-की चेक कर लें और जरूरत पड़ने पर आपत्ति जरूर दर्ज करें।

Tags:    

Similar News