CLAT 2026 Answer Key: ऑब्जेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी, consortiumofnlus.ac.in पर ऐसे करें आपत्ति दर्ज
CLAT 2026 Answer Key Objection Window आज 12 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in पर प्रति प्रश्न ₹500 शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम और महत्वपूर्ण विवरण।
CLAT 2026 Answer Key Objection Window आज 12 दिसंबर शाम 5 बजे बंद हो जाएगी।
CLAT 2026 Answer Key: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (CNLUs) ने जानकारी दी है कि CLAT 2026 आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो आज, 12 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। जो उम्मीदवार अभी तक Tentative Answer Key में त्रुटियाँ देखकर भी आपत्ति दर्ज नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम मौका है। उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न ₹500 शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इस बार छात्रों की सहूलियत के लिए फीस में कमी भी की गई है।
देशभर के 156 सेंटरों पर हुई थी परीक्षा
CLAT 2026 परीक्षा इस बार 25 राज्यों के 93 शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों के 156 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
- CLAT UG 2026 में उपस्थिति: 96.83%
- CLAT PG 2026 में उपस्थिति: 92.45%
- UG के लिए पंजीकरण: 75,009
- PG के लिए पंजीकरण: 17,335
CLAT 2026 Answer Key Objection: आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से objection दर्ज कर सकते हैं—
- आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉगिन करें।
- Candidate Dashboard में 'Submit Objections' पर क्लिक करें।
- प्रश्न पुस्तिका सेट चुनें और आपत्ति का प्रकार चुनें— About the Question, या About the Answer Key
- प्रश्न नंबर डालकर विस्तार से आपत्ति का कारण लिखें।
- प्रत्येक आपत्ति के लिए ₹500 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
CLAT 2026 Marking Scheme
CLAT परीक्षा में मार्किंग स्कीम इस प्रकार है-
- सही उत्तर - +1 अंक
- गलत उत्तर - 0.25 अंक की कटौती
उम्मीदवारों की आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी और CLAT 2026 का रिज़ल्ट इसी फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा।
CLAT 2026 Result जल्द जारी होगा
कंसोर्टियम की ओर से फाइनल आंसर की जारी होते ही CLAT 2026 के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। इन्हीं परिणामों के आधार पर देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ (NLUs) में UG और PG कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा।