CUET PG 2025 Admit Card: सीयूईटी पीजी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

CUET PG 2025 Admit Card: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

Updated On 2025-03-17 13:45:00 IST

BTSC Work Inspector Bharti 2025

CUET PG 2025 Admit Card: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 से 25 मार्च 2025 तक होने वाली परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट अपलोड कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले exam.nta.ac.in/CUET-PG वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर "Admit Card Download" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

कुछ महत्वपूर्ण बातें
एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।

  1. इसके साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि) ले जाना आवश्यक होगा।
  2. परीक्षा शहर की जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
  3. यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो वे एनटीए हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।

एनटीए की आधिकारिक सूचना
एनटीए ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा है, "09 मार्च 2025 की सार्वजनिक सूचना के अनुसार, 21 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। 25 मार्च के बाद की परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट बाद में जारी किए जाएंगे।

Similar News