NEET UG 2025: इस दिन जारी होगा राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को 9 अगस्त 2025 को जारी करने जा रही है।

Updated On 2025-08-08 18:06:00 IST

NEET UG 2025 Seat Allotment

NEET UG 2025 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को 9 अगस्त 2025 को जारी करने जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने MBBS और BDS कोर्स के लिए आवेदन किया है, वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी अलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  1. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी: 9 अगस्त 2025
  2. कॉलेज में रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: 9 अगस्त से 18 अगस्त 2025
  3. कॉलेज द्वारा सीट कन्फर्मेशन: 19 और 20 अगस्त 2025

ध्यान दें: निर्धारित समय पर रिपोर्ट न करने पर आवंटित सीट रद्द की जा सकती है।

डॉक्युमेंट्स की ज़रूरी लिस्ट

  1. NEET 2025 एडमिट कार्ड
  2. NEET 2025 स्कोरकार्ड
  3. कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  4. कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  5. वैध फोटो आईडी प्रूफ
  6. 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  7. कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  8. दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  9. प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

MBBS/BDS सीटों की जानकारी

NEET UG 2025 काउंसलिंग के तहत 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए चार राउंड की काउंसलिंग होगी, जिसमें एक Stray Vacancy Round भी शामिल है। इस बार देशभर के मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,15,900+ MBBS सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें शामिल हैं:

  1. 400+ सरकारी कॉलेज
  2. 250+ ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉलेज
  3. 44 सोसायटी कॉलेज
  4. 32 निजी कॉलेज
  5. 13 सरकारी (सोसायटी) कॉलेज 

ऐसे चेक करें NEET UG 2025 रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं
  • होमपेज से UG Counselling टैब चुनें
  • “Round 1 Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • अपना NEET UG रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  • अब आप अपना अलॉटमेंट नोटिस/लेटर डाउनलोड कर सकते हैं

Tags:    

Similar News