NEET PG 2025: एमसीसी ने जारी किया नोटिस, NRI/OCI उम्मीदवारों को 28 अक्टूबर तक करने होंगे ये जरूरी काम

शिक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा 30 जुलाई 2025 को जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब NRI/OCI उम्मीदवारों को पात्रता सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

Updated On 2025-10-25 15:00:00 IST

NEET PG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NRI/OCI कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए नया नोटिस जारी किया है। यह सूचना उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो NRI स्टेटस के तहत काउंसलिंग में हिस्सा लेने जा रहे हैं या जिनकी नागरिकता भारतीय से NRI में परिवर्तित हुई है।

शिक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा 30 जुलाई 2025 को जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब NRI/OCI उम्मीदवारों को पात्रता सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।

एमसीसी के नोटिस के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की सूची:

  1. NEET-PG एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
  2. अभिभावक या रिश्तेदार की NRI स्थिति का प्रमाण, वैध पासपोर्ट, वीज़ा/वर्क परमिट, OCI/PIO कार्ड या दूतावास द्वारा जारी NRI प्रमाण पत्र
  3. रिश्तेदारी का प्रमाण पत्र, सक्षम रेवेन्यू अथॉरिटी द्वारा जारी
  4. नोटरीकृत शपथपत्र (Affidavit), जिसमें यह उल्लेख हो कि उम्मीदवार की शिक्षा का खर्च NRI रिश्तेदार द्वारा वहन किया जाएगा
  5. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. उम्मीदवार या स्पॉन्सर का पासपोर्ट (वैकल्पिक)

उम्मीदवारों को ये सभी दस्तावेज 25 अक्टूबर सुबह 10:00 बजे से 28 अक्टूबर 2025 दोपहर 12:00 बजे तक ईमेल आईडी admissionrel@gmail.com

पर भेजने होंगे। ध्यान दें कि सभी दस्तावेज एक ही ईमेल में भेजे जाएं और निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करें। एमसीसी ने साफ कहा है कि जो उम्मीदवार तय तारीख तक दस्तावेज जमा नहीं करेंगे, वे NRI/OCI कोटा के अंतर्गत काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकेंगे।

साथ ही, अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे MCC की आधिकारिक वेबसाइट www.mec.nic.in पर जाकर PG Counselling 2025 Information Bulletin के Chapter 4 (Page 17–19) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

इस नोटिस के माध्यम से एमसीसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस साल NEET PG काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और दस्तावेज आधारित होगी। इसलिए सभी उम्मीदवार समय रहते अपने दस्तावेज तैयार रखें और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचें।

Tags:    

Similar News