NEET PG 2025 Merit List जारी: 50% ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए देखें अपना नाम और रैंक

NEET PG 2025 मेरिट लिस्ट 50% ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए जारी हो गई है। उम्मीदवार c पर जाकर अपने मार्क्स, रैंक और कैटेगरी रैंक चेक कर सकते हैं।

Updated On 2025-08-28 17:11:00 IST

NEET PG 2025 Merit List

NEET PG Merit List 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की मेरिट लिस्ट 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीट्स के लिए जारी कर दी है। अब उम्मीदवार अपनी मेरिट पोजिशन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में क्या देखें?

इस मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, कैटेगरी, NEET PG स्कोर, ओवरऑल रैंक, ऑल इंडिया कोटा रैंक और कैटेगरी वाइज रैंक शामिल हैं। इससे छात्रों को अपनी स्थिति साफ तरीके से पता चल सकेगी।

एग्जाम और रिजल्ट डेट

  • परीक्षा तिथि: 3 अगस्त 2025
  • रिजल्ट जारी: 19 अगस्त 2025
  • कट-ऑफ घोषित: रिजल्ट के साथ ही जारी

कट-ऑफ से ऊपर अंक पाने वाले उम्मीदवार अब AIQ काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे, जिसका आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करेगी।

राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट अलग से तैयार होगी

NBEMS ने साफ किया है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सीटों के लिए मेरिट लिस्ट अलग से तैयार होगी। ये लिस्ट राज्य सरकारें अपने-अपने नियमों और आरक्षण नीतियों के आधार पर बनाएंगी।

NEET PG 2025 Merit List: मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

AIQ स्कोरकार्ड इस दिन से कर सकेंगे डाउनलोड

NEET PG 2025 AIQ स्कोरकार्ड 5 सितंबर 2025 से natboard.edu.in पर डाउनलोड किए जा सकेंगे। ये स्कोरकार्ड 6 महीने तक उपलब्ध रहेंगे। इन स्कोरकार्ड्स में तीन अहम रैंक होंगी:

  1. NEET PG 2025 Rank – सभी उम्मीदवारों में आपकी ओवरऑल पोज़िशन।
  2. All India Quota Rank – AIQ काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों में रैंक।
  3. All India Quota Category Rank – आपकी कैटेगरी (OBC, SC, ST, EWS) के भीतर रैंक।
Tags:    

Similar News