NEET PG 2025: आज देशभर में आयोजित हो रही है नीट पीजी परीक्षा, एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम, जानें जरूरी गाइडलाइंस
NEET PG 2025 परीक्षा आज 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से देशभर में एक शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। जानें एग्जाम से जुड़ी जरूरी जानकारी, जरूरी दस्तावेज और टाइमिंग।
आज देशभर में आयोजित हो रही है नीट पीजी परीक्षा, सुबह 9 से 12:30 तक एक ही शिफ्ट में होगा एग्जाम
NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी रविवार 3 अगस्त 2025 को NEET PG 2025 परीक्षा आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा देशभर के सेंटरों पर एक ही शिफ्ट में आयोजित हो रही है, जिसके लिए सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की टाइमिंग तय की गई है। नीट पीजी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) हो रही है। गेट सुबह 7 बजे खुले और 8:30 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को एंट्री की अनुमति नहीं है। लॉगिन की सुविधा 8:45 बजे से दी जाएगी और उम्मीदवारों को पूरी परीक्षा अवधि तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
इस बार NEET PG में दो लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। यह परीक्षा भारत में मेडिकल पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है, जिसमें MD, MS, PG डिप्लोमा, पोस्ट-MBBS DNB, 6-वर्षीय DrNB कोर्स और NBEMS डिप्लोमा प्रोग्राम शामिल हैं।
जरूरी दस्तावेज और गाइडलाइंस
NBEMS द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को बारकोड या QR कोड युक्त प्रिंटेड एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI), स्टेट मेडिकल काउंसिल (SMC) या नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन की एक फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी, जिसे परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा।
इसके अतिरिक्त, एक वैध और मूल फोटो पहचान पत्र जरूरी है, जिसमें PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, पासपोर्ट या फोटो सहित आधार कार्ड स्वीकार किए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार e-Aadhaar लाता है, तो उसका कलर प्रिंट उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए, जिसमें फोटो स्पष्ट और पहचान योग्य हो। PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को संबंधित प्रमाणपत्र भी साथ लाना अनिवार्य है।
NEET PG 2025 परीक्षा पहले 15 जून को आयोजित होनी थी, लेकिन NBEMS द्वारा सुरक्षा और सेंटर विस्तार जैसी चुनौतियों के चलते सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर इसे 3 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया था।