NEET PG 2025: पहली बार जारी होगी आधिकारिक आंसर की, जानिए कैसे देखें
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहली बार NBEMS (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज) ने ऐलान किया है कि जल्द ही NEET PG 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
SSC CGL Answer Key 2025
NEET PG 2025: नीट पीजी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पहली बार NBEMS (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज) ने ऐलान किया है कि जल्द ही NEET PG 2025 की आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को रॉ स्कोर और नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस की जानकारी भी दी जाएगी। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
पहली बार क्यों खास है यह बदलाव?
अब तक नीट पीजी परीक्षा में आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं की जाती थी। लेकिन इस बार उम्मीदवार अपने चुने गए जवाब, सही उत्तर और अंकन प्रक्रिया देख पाएंगे। यह पहली बार है जब अभ्यर्थियों को उनके पूरे जवाब और स्कोरिंग पैटर्न की जानकारी दी जाएगी।
NEET PG 2025 का रिजल्ट कब आया था?
NEET PG 2025 का रिजल्ट 19 अगस्त को घोषित किया जा चुका है। उम्मीदवार अपने अंक NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। व्यक्तिगत स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।
कैसे देखें आंसर की
NBEMS एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रहा है, जहां उम्मीदवार अपने एप्लीकेंट लॉगिन से लॉगिन करके अपनी उत्तर कुंजी देख सकेंगे। चुने गए जवाब और सही उत्तर चेक कर पाएंगे और रॉ स्कोर और नॉर्मलाइजेशन की जानकारी प्राप्त करेंगे। चूंकि हर उम्मीदवार के प्रश्नों और विकल्पों का क्रम अलग था, इसलिए पोर्टल पर मास्टर सेट के अनुसार सही उत्तर और दिए गए जवाब दिखाए जाएंगे।
कहां मिलेगी मदद?
अगर किसी उम्मीदवार को कोई समस्या होती है तो वह NBEMS हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकता है या ऑफिशियल कम्युनिकेशन पोर्टल के जरिए मदद ले सकता है।