JNVST Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि आज, ऐसे करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश 2026 के लिए आज अंतिम तिथि है। फटाफट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन करें। परीक्षा तिथि और पूरी जानकारी यहां।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-08-27 11:46:00 IST
NVS JNV Class 6th Registration 2026
NVS JNV Class 6th Registration 2026: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करे, तो देर मत करें। कक्षा 6 प्रवेश 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 है। आवेदन करने के लिए अभिभावक navodaya.gov.in या cbseitms.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा कब होगी?
इस साल JNVST प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी
- पहला चरण: 13 दिसंबर 2025
- दूसरा चरण: 11 अप्रैल 2026
हर स्कूल में कक्षा 6 के लिए 80 सीटें उपलब्ध हैं और चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा।
ग्रामीण छात्रों के लिए बड़ा मौका!
नवोदय विद्यालय में 75% सीटें ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित हैं। अगर आपका बच्चा ग्रामीण कोटे का लाभ लेना चाहता है, तो उसे कक्षा 3, 4 और 5 गांव के सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करना जरूरी है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- अब "Class 6 Admission 2026" लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि भरें।
- आवश्यक दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र) अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें और रसीद का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।