MP NEET UG 2025: DME ने जारी की नई सीट अलॉटमेंट लिस्ट, देखें ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), MP ने पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट रद्द करने के बाद अब नई संशोधित सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है।
NEET UG Counselling 2025
MP NEET UG 2025: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), MP ने पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट रद्द करने के बाद अब नई संशोधित सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर MBBS और BDS सीट अलॉटमेंट लिस्ट के साथ-साथ ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 2025 भी देख सकते हैं।
क्यों रद्द करनी पड़ी पहली लिस्ट?
स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के बाद बुरहानपुर स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर को 2025-26 सत्र में BDS एडमिशन से रोक दिया गया। इसी वजह से काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स से 100 BDS सीटें हटाई गईं, जिसके चलते पहली राउंड की लिस्ट (18 अगस्त को जारी) रद्द करनी पड़ी।
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि
नई लिस्ट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को 23 अगस्त 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स, सीट अपग्रेडेशन का विकल्प और एक एफिडेविट (जिसमें शर्त होगी कि यदि सीट अपग्रेड नहीं होती है तो उम्मीदवार ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देंगे और सीट लीविंग बॉन्ड मान्य होगा) जमा करना होगा।
एमपी नीट काउंसलिंग में क्यों हुई देरी?
- इस साल एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग में पहले ही देरी हो चुकी थी। वजह रही –
- काउंसलिंग डेट्स में लगातार बदलाव
- कुछ छात्रों की परीक्षा के दौरान बिजली कटने की वजह से रिजल्ट रोकना
- कोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी होना
- अब संशोधित सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने से छात्रों को राहत मिली है।
यदि आपने अभी तक नई सीट लिस्ट चेक नहीं की है, तो तुरंत DME की वेबसाइट पर जाकर अपनी अलॉटेड सीट और ओपनिंग-क्लोजिंग रैंक 2025 देख लें। देर न करें, रिपोर्टिंग की डेडलाइन नजदीक है।