Maharashtra NEET UG 2025: नीट यूजी की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

यह मेरिट लिस्ट MBBS और BDS कोर्स (Group A) में प्रवेश के लिए तैयार की गई है। इस साल 60,021 से अधिक उम्मीदवार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं।

Updated On 2025-08-07 14:51:00 IST

NEET MDS 2025 Cut-Off Percentile Reduced 

Maharashtra NEET UG 2025: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) सेल ने NEET UG 2025 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। यह मेरिट लिस्ट MBBS और BDS कोर्स (Group A) में प्रवेश के लिए तैयार की गई है। इस साल 60,021 से अधिक उम्मीदवार पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किए गए हैं। उम्मीदवार अब medicalug2025.mahacet.org/NEET-UG-2025 पर जाकर अपनी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट किस आधार पर बनी?

यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान की गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है। इसलिए अगले चरण में, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और विकल्प भरना (Choice Filling) सबसे अहम है।

काउंसलिंग का शेड्यूल

  1. चॉइस फिलिंग की तारीख: 8 अगस्त से 11 अगस्त 2025
  2. सीट अलॉटमेंट रिजल्ट: 13 अगस्त 2025
  3. कॉलेज रिपोर्टिंग: 14 अगस्त से 22 अगस्त 2025 (15-16 अगस्त को अवकाश रहेगा)

विशेष श्रेणियों के लिए जरूरी बातें

  1. NRI कोटा: एडमिशन ARA (Admission Regulating Authority) की स्वीकृति पर निर्भर रहेगा।
  2. PwD उम्मीदवार: पात्रता की पुष्टि मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद ही होगी।
  3. आरक्षित वर्ग: सभी आरक्षण मान्य तभी होंगे जब उम्मीदवार वैध दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे।

CAP Round I – सीट फ्रीज़ या अपग्रेड?

सीट मिलने के बाद उम्मीदवार को अपने लॉगिन से यह तय करना होगा कि वह सीट स्वीकार कर रहा है या बेहतर विकल्प का इंतजार करेगा:

  1. पहली पसंद नहीं मिली लेकिन सीट रखनी है: ‘Freeze’ विकल्प चुनें, सीट एक्सेप्टेंस फीस भरें, और आगे की राउंड में भाग नहीं लेंगे।
  2. बेहतर विकल्प की चाह है: ‘Not Freeze’ विकल्प चुनें, फीस भरें और अगले राउंड में अपग्रेड के लिए पात्र रहेंगे।
Tags:    

Similar News